टेलिकॉम सेक्टर में जिओ ने धूम मचाई हुई है. जिओ सस्ते प्लान्स के कारण दूसरी टेलिकॉम कंपनी की परेशानी बढ़ गयी है. जहाँ पहले 1 माह के डेटा रिचार्ज के लिए 200 से 300 रूपये ऐठने वाली टेलिकॉम कंपनी अब इस कीमत में असीमित कॉल और डेटा का ऑफर दे रही है.
बात हो रही है जिओ के 149 रूपये वाले सबसे सस्ते प्लान की जिसमे 28 दिन की वैधता के साथ 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन दिया जा रहा है. साथ ही लोकल और एसटीडी कॉल भी असीमित दी जा रही है इस प्लान में 100 लोकल और नेशनल SMS व जिओ की सभी एप्प कोम्लिमेंट्री फ्री दी जा रही है.
सिर्फ 74 रूपये में ले सकेंगे प्लान-
अगर आप आपने जिओ नम्बर पर इस प्लान को लेना चाहते है तो आप इसे महज 74 रूपये की आधी कीमत पर पा सकते है. दरअसल इसके लिए आपको फ्रीचार्ज एप्प से अपना जिओ नम्बर रिचार्ज करना होगा. रिचार्ज के समय NEW75 प्रोमो का इस्तेमाल करने पर 75 रूपये का कैशबैक फ्रीचार्ज वॉलेट में मिल जायेगा. जिसका इस्तेमाल आप अगले रिचार्ज में कर सकेंगे. वही 149 वाला प्लान महज 74 रूपये में मिलेगा.
क्या आप भी जिओ का सिम इस्तेमाल करते है अगर हाँ तो लाइक और◀ SUBSCRIBE अपना प्लान नीचे कमेन्ट करें.

0 टिप्पणियाँ