मुंबई के भिवंडी में गिरी इमारत, पांच लोगों को सुरक्षित निकाला, तीन के दबे होने की आशंका




मुंबई के भिवंडी में मंगलवार देर शाम एक तीन मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई। मौके पर एनडीआरएप की टीम राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया है। इस घटना में कुल आठ लोग शिकार हो गए हैं। लेकिन ये सिर्फ अंदाजा है लोगों की संख्या का सही पता अभी नहीं चला है।



ANI Tweet

@ANI
 #LatestVisuals from Maharashtra's Bhiwandi where portion of a three-storey building has collapsed. 5 people have been rescued, NDRF team has arrived at the spot.
11:40 PM - Jul 24, 2018
35


बता दें कि अभी तक पांच लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, तीन लोग अभी मलबे में दबे बताए जा रहे हैं। इससे पहले ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी में एक छह मंजिला इमारत जमींदोज हो गई थी, जिसमें तीन लोगों की मौत और 50 लोग घायल हुए थे।
शाहबेरी के बाद नोएडा के पास के जिले गाजियाबाद में मसूरी गांव में भी पांच मजिला निर्माणाधीन इमारत गिर गई। इस हादसे में एक की मौत और कई लोग घायल हो गए थे।
Tags-Mumbai Hadsa,Mumbaikarnikhil,mumbai Times,mumbai times now,ani,heavy rain in Mumbai

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ