️यूपी के हर बीजेपी ऑफिस में लगेंगी मोदी-योगी की मूर्तियां



यूपी सरकार भी मायावती के नक्शेकदम पर चलने को तैयार है. मायावती ने अपने काल में अपनी ही मूर्तियों की स्थापना करवाई थी, अब बीजेपी योगी और मोदी की मूर्तियों को लगवाने की तैयारी कर रही है. खबर है कि यूपी के बीजेपी ऑफिसों में पीएम और सीएम की मूर्तियां लगाई जाएंगी. इसके लिए नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की मूर्ति ख़ास तौर से डिज़ाइन की गई है जिसे चित्रकूट के एक कलाकार ने बनाया है.

लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी की लगातार हार के बाद भी योगी का उत्साह कम नहीं हुआ है. योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर सुनील बंसल ने उन्हें पीएम मोदी की फ़ाइबर की छोटी सी मूर्ति दी.सीएम के ओएसडी अभिषेक कौशिक ने तो योगी को उनकी ही मूर्ति उपहार में दी. मूर्ति में भी योगी भगवा कपड़े पहने हुए हैं. योगी को अपने ओएसडी का दिया हुआ तोहफ़ा बड़ा पसंद आया. इसके बाद सबने योगी और मोदी के मूर्तियों की तारीफ़ की.

तब योगी ने फैसला लिया है कि बीजेपी के हर कार्यालय में उनकी और पीएम मोदी की मूर्तियों की स्थापना होगी.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ