लॉन्च होते ही पतंजलि सिम का धमाका, 2 GB डाटा 1 साल तक केवल इतने रुपए में




नई दिल्ली।स्वदेशी  कंपनी पतंजलि का वर्चस्व दिनों दिन बढ़ रहा है. तमाम ब्यूटी और आयुर्वेदिक प्रोडक्ट के बाद अब टेलीकॉम इंडस्ट्री में बाबा रामदेव ने हाथ आजमाया. दरअसल कुछ दिन पहले BSNL- पतंजलि की पार्टनरशिप हुई. जिस के अंतर्गत मुंबई और दिल्ली सर्किल को छोड़कर पूरे इंडिया में असीमित कॉल और डाटा देने की घोषणा की है. दरअसल BSNL उपयोगकर्ता को इस ऑफर का लाभ मिलेगा जिसके अंतर्गत 792 रुपए के प्लान में 365 दिन की वैधता के साथ डाटा दिया जाएगा. यानी केवल ₹792 अदा करके प्रत्येक दिन 2 जीबी डाटा पूरे 1 साल के लिए दिया


इसके अलावा 144 रुपए के प्लान में 2 GB डाटा प्रतिदिन और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ एक महीने की वैद्यता होगी. वहीं Airtel 2 GB प्रतिदिन ₹449 के रिचार्ज में 70 दिनों के लिए देती है. इसके अलावा जियो जिसे भारत का सबसे सस्ता टेलीकॉम कंपनी बताया जाता है. यह 2 GB डाटा 84 दिनों के लिए ₹448 में प्रदान करता है.



 यदि इन सारे ऑफर्स की तुलना करें तो पाएंगे BSNL और पतंजलि का पार्टनरशिप आपके लिए फायदेमंद है. क्योंकि 1 साल की वैधता के साथ 2 GB डाटा प्रतिदिन! बड़ी बात है.
                 
                   Watch Video वीडियो देखे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ