बिहार(SB News Correspondent) |वैशाली जिले के हाजीपुर में लुटेरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। यहां के HDFC बैंक से 1 करोड़ 19 लाख लेकर फरार हो गए। लुटेरों ने कैश रूम से पैसे निकला कर बोरे में रख लिया। इसके बाद कंधे पर रख कर फरार हो गए। केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय का निजी आवास भी बैंक के पास ही है।
CCTV में कैद हुई वारदात
लूट की पूरी वारदात CCTV में कैद हो गई है। वारदात हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के कर्णपुरा स्थित HDFC बैंक में हुई है। वारदात की खबर पर के बाद आस-पास के जिलों को अलर्ट कर दिया गया है। बॉर्डर को भी सील कर दिया गया है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का गृह निवास भी पास में ही है।
लुटेरों ने बैंक कर्मियों को हथियार की नोक पर कब्जे में ले लिया। इसके बाद बैंक के कैश रूम से 1 करोड़ से ज्यादा नकदी लूट लिया। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि बैंक लूट की इस बड़ी रकम को लुटेरे बोरे में रखकर कंधे पर टांग भाग निकले हैं।
पुलिस के तमाम बड़े अफसर मौके पर पहुंचे
वारदात की खबर के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप हैं। SP मनीष और हाजीपुर के एसडीपीओ राघव दयाल मौके पर पहुंच गए हैं। वे पूरे मामले की पड़ताल कर रहे हैं। एसपी मनीष ने कहा कि लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए सभी जिले के बॉर्डर को सील कर दिया गया है और पुलिस छापेमारी में जुट गई है।
और खबरे पढे:
पश्चिम रेलवे ने निकालीं हैं बंपर भर्तियां, 14 जून को होगा वॉक इन इंटरव्यू
hanjiur bank loot,hajipur bank me loot,bank dakaiti,sabse badi bank dakaiti,hdfc bank news,ab tak ki sase badi bank dakaiti,bank me dakaiti ki video

0 टिप्पणियाँ