Salman Khan Real Life Story-कभी Jackie Shroff के जूते संभाला करते थे अभिनेता Salman Khan, ऐसे मिला था 'मैंने प्यार किया' फिल्म में काम

          Jackie Shroff on working with Salman Khan in Bharat: I have a soft corner  for our little boy - Movies News

मुंबईसुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई (Radhe Your Most Wanted Bhai) बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रही है. राधे के जरिए सलमान खान (Salman Khan) और जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) की जोड़ी ने बड़े पर्दे पर लंबे वक्त बाद वापसी की है.हालांकि ये फिल्म जब रिलीज हुई है जब पूरा देश लॉकडाउन के कारण घरो मे कैद है .. फिल्म राधे में सलमान खान (Salman Khan) ने एक दिग्गज पुलिस अफसर का किरदार निभाया है और जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) ने दिशा पाटनी (Disha Patani) के भाई की भूमिका निभाई है.


यह भी पढे-Jism Farosi :-लॉकडाउन में इस तरह चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस पहुंची तो मची भगदड़ 


जैकी के जूते संभालते थे सलमान खान 
जैकी और सलमान खान (Salman Khan) का साथ बहुत पुराना है. हाल ही में एक इंटरव्यू (Jackie Shroff Interview About Salman Khan) के दौरान जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) ने बताया कि किस तरह एक वक्त था जब सलमान खान (Salman Khan) बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया करते थे. जैकी श्रॉफ ने कहा, 'मैं एक मॉडल के तौर पर उन्हें जानता था और फिर बाद में एक असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर जो मेरे जूते और कपड़े संभाला करता था. उस वक्त जब मैं फिल्म फलक (1988) (Falak Full Movie) की शूटिंग कर रहा था.'

यह भी पढे-सलमान खान ने माना- 'राधे' में KISS तो किया है, मगर दिशा पाटनी को नहीं !! Salman Khan Kiss Seen

जैकी श्रॉफ ने दिलाया था ब्रेक
जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) ने बताया कि सलमान खान (Salman Khan)  उन्हें अपने बड़े भाई की तरह मानते थे. जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) ने बताया, 'जब वह एक असिस्टेंट डायरेक्टर थे, तब मैं प्रोड्यूसर्स को उनकी तस्वीरें दिखाया करता था. आखिरकार, केसी बोकाड़िया के साले ने उन्हें बॉलीवुड में काम दिया. फिल्म का नाम था 'मैंने प्यार किया' (1989) (Maine Pyar Kiya Movie) जिसके जरिए उन्हें बेहिसाब शोहरत मिली


Keywords-

salman khan real story video,salman khan real story in hindi,salman khan real life story,salman khan ka real story,salman khan life story wikipedia..Salman Khan First Video.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ