पिछले 1 साल से बॉलिवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' (Radhe: Your Most Wanted Bhai) की रिलीज का इंतजार किया जा रहा है। अब फाइनली यह फिल्म 13 मई को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का ट्रेलर और 2 गाने पहले ही रिलीज हो चुके हैं जिन्हें काफी पसंद किया गया है। इस फिल्म के ट्रेलर में जिस चीज ने लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान खींचा है वह है सलमान खान और दिशा पाटनी (Disha Patani) के बीच का किसिंग सीन। सलमान कभी भी ऑन-स्क्रीन किस नहीं करते हैं, ऐसे में इस सीन को देखकर लोग ताज्जुब में पड़ गए हैं। अब सलमान खान ने माना है कि यह किस सीन रीयल है।
यह भी पढे:- Salman Khan ने बॉडीगार्ड शेरा के साथ शेयर की फोटो, बोले- वफादारी... सलमान ने स्वीकार किया- KISS तो हुआ है सलमान का एक वीडियो हाल में सामने आया है। इस वीडियो में सलमान ने कहा, 'इस पिक्चर में एक किस जरूर है। दिशा के साथ नहीं है। टेप पर है किस, टेप पर।' मतलब सलमान ने किस तो किया है मगर दिशा को नहीं बल्कि टेप को। सलमान ने दिशा की तारीफ में कहा, 'उन्होंने फिल्म में बहुत अच्छा काम किया है और काफी सुंदर नजर आ रही हैं। हमें एक जैसी उम्र का भी नजर आना था। वह मेरी उम्र की नहीं बल्कि मैं उनकी उम्र का नजर आ रहा हूं।
दूसरी बार साथ नजर आएंगे सलमान और दिशा 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' से पहले सलमान और दिशा पाटनी एक साथ फिल्म 'भारत' में नजर आ चुके हैं। बता दें कि प्रभुदेवा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सलमान खान और दिशा पाटनी के अलावा रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं.
यह भी पढे:- ट
ाइगर की बहन ने बर्थडे पर शेयर की बिकिनी फोटो, 'गर्लफ्रेंड' दिशा ने किया कमेंट
0 टिप्पणियाँ