यह भी पढ़े:- इशारों-इशारों में होते हैं जिस्म के सौदे,जानिए जोधपुर की घास मंडी के भाव
पुलिस को जब घटना की शिकायत मिली तो पुलिस ने
साइबर टीम (Cyber Team) की मदद के जरिए आरोपी के बारे में पड़ताल की. आरोपी की पहचान मोहम्मद आमिर के तौर पर हुई, जिसकी उम्र 21 साल है. पुलिस ने लोकेशन खंगाली और सबूत इकट्ठे किए. ब्लैक मेलिंग के सबूत जुटाने के बाद दिल्ली की अलीपुर थाने की पुलिस ने उत्तर प्रदेश के नेहटोर गांव में गिरफ्तारी के लिए दबिश दी और आरोपी को टेक्निकल सर्विस (Technical Service) के जरिए धर दबोचा. गिरफ्तार आरोपी ने पहले भी इस तरह की ब्लैकमेलिंग की वारदातों को अंजाम दिया है.
ऐसे हुई आरोपी की गिरफ्तारी
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने पूरी जांच के लिए एक सब इंस्पेक्टर और दो कांस्टेबल को जिम्मेदारी दी. बाहरी दिल्ली के अलीपुर थाने के एसएचओ संजीव कुमार इस पूरी टीम को लीड कर रहे थे. पुलिस जल्द से जल्द इस आरोपी को गिरफ्तार कर लेना चाहती थी ताकि वह किसी भी हालत 13 साल की लड़की की एडिटेड अश्लील तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सर्कुलेट ना कर सके.
आरोपी के बारे में ऑनलाइन जुटाई जानकारी
दिल्ली पुलिस के डीसीपी राजीव रंजन ने बताया कि दिल्ली पुलिस की टीम ने फेसबुक, इंस्टाग्राम, गूगल और जियो नोडल्स से ढेर सारी सूचनाएं इकट्ठा की, जिससे आरोपी की आईपी एड्रेस ट्रेस की जा सके. टेक्निकल सर्विलांस के जरिए दिल्ली पुलिस को पता चला कि आरोपी बिजनौर के नहटौर गांव का रहने वाला है. उसकी लोकेशन भी वहीं दिखाई दी. पुलिस ने आरोपी आमिर को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से वह मोबाइल फोन भी बरामद किया है, जिससे वह अश्लील तस्वीरें और वीडियो भेज रहा था.
0 टिप्पणियाँ