फैन्स के साथ शेयर की गुड न्यूज,प्रेग्नेंट हैं सुष्मिता सेन की भाभी चारु असोपा, कहा- मूड में हो रहा बदलाव !

टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा जो की सुष्मिता सेन की भाभी भी है उन्होंने हाल ही में अपने फैंस के साथ एक गुड न्यूज़ शेयर की है दरसल चारु प्रेग्ननेंट हैं और उन्होंने अपने कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है उनकी शेयर की है इन फोटोज को लोग काफी पसंद कर रहे है और कमेंट्स करते हुए अपने रिएक्शन भी दे रहे है।
चारु ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी दो फोटोज शेयर की है इन फोटो में आप उनके बेबी बंप को देख सकते है वहीं प्रेग्नेंसी का ग्लो भी उनके चेहरे पर साफ नजर आ रहा है। फोटोज को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है – "आभारी, कृतज्ञ और सौभाग्यशाली"
इंस्टाग्राम के साथ साथ उन्होंने यूट्यूब पर भी एक वीडियो शेयर की है अपनी इस वीडियो में वह करती है "मुझे पता है कि इतनी जल्दी यह सारी बातें लोगों को नहीं बतानी चाहिए लेकिन यह समय मेरे लिए बहुत ही खास है। मेरे शरीर और मूड में कई बदलाव हो रहे है"

एक्ट्रेस आगे कहती है "ऐसे में मैं पूछने वालों को साफ कर देना चाहती हूं कि हां मैं प्रेग्नेंट हूं और मां बनने वाली हूं। मेरा मानना है कि यह पल किसी भी औरत की जिंदगी में सौभग्य वाला होता है। मैं चाहती हूं कि आप मेरे आने वाले बच्चे को आशीर्वाद दें और मेरे इस यूट्यूब चैनल के साथ इन नौ महीनों के सफर में मेरे साथ बने रहें"

जानकारी के लिए बता दे की चारु ने साल 2019 में सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन से शादी की थी वैसे ऐसा भी बताया जाता है की शादी के बाद दोनों के बीच कुछ खटपट भी हुई थी पर बाद में दोनों के बीच रिश्ते सही हो गए थे और अब दोनों अपनी शादीशुदा ज़िन्दगी में काफी खुश है।

sushmita sen husband,sushmita sen brother,sushmita sen age,sushmita sen height in feet,sushmita sen birthday,sushmita sen miss universe,sushmita sen boyfriend age,sushmita sen movies,sushmita sen arya,sushmita sen adopted daughter,sushmita sen age boyfriend age,sushmita sen and aishwarya rai,sushmita sen youtube channel,sushmita sen yoga video,sushmita sen yoga challenge,sushmita sen zodiac sign,sushmita sen zindaggi rocks,sushmita sen zor,sushmita sen preity zinta movie,sushmita sen isi ka naam zindagi Live Tv

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ