Barmer News Today:भामाशाह की अच्छी पहल ,होमगार्ड्स और पुलिस कर्मियों को कर रहे है फ्रूइट्स व जूस की सप्लाई-Barmer Video News




बाड़मेर.कांग्रेस पार्टी के युवा नेता आजाद सिंह राठौड़ द्वारा कोविड प्रोटेक्शन प्रोग्राम "स्वस्थ बाड़मेर, समृद्ध बाड़मेर" के तृतीय चरण के तहत कोविड से बचाव हेतु राजस्थान पुलिस व गृह रक्षा दल के अधिकारियों, जवानों एवं बाड़मेर ब्लॉक के शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को कोविड सुरक्षा किट वितरित किये गये। राठौड़ ने बताया की अब तक के बाड़मेर के सबसे बड़े एवं सघन कोविड सुरक्षा कार्यक्रम के तहत बाड़मेर शहर व आस-पास के इलाक़ों में बीस हज़ार कोविड सुरक्षा किट का वितरण किया जा रहा है। इस किट में एक परिवार के लिये पर्याप्त फ़ेस मास्क व सैनिटाइजर है। कोरोना महामारी के इस संकट के समय में राजस्थान पुलिस हमारी सुरक्षा व्यवस्था में दिन-रात तैनात है। लॉकडाऊन का पालन करवाना हो या इन विषम परिस्थितियों में हमारे शहर की सुरक्षा की बात, यह अपना सर्वस्व हमारी सेवा में अर्पण किये हुए है। वहीं होम गार्डस के जवान भी देशसेवा में अपनी सेवाएं दे रहे है, जो की सराहनीय है। राठौड़ ने बताया की कोरोना को लेकर जागरुकता फैलाने एवं इसकी रोकथाम में शिक्षक एवं शिक्षा विभाग से जुड़े कर्मचारी भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है। इसलिये इन सभी को कोरोना महामारी के प्रकोप से बचाने के लिए कोविड प्रोटेक्शन प्रोग्राम के तृतीय चरण के अन्तर्गत बाड़मेर शहर में कार्यरत राजस्थान पुलिस के लिये 1000 किट, होम गार्ड के लिये 1000 किट एवं शिक्षा विभाग के बाड़मेर ब्लॉक के कर्मचारियों को 2000 कोविड प्रोटेक्शन किट का वितरण किया गया। कोविड प्रोटेक्शन किट पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा, गृह रक्षा दल के समादेष्टा राजेंद्र कुमार जांगिड व ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी कृष्ण सिंह को सुपुर्द किये गये। पूर्व पार्षद किशोर शर्मा ने बताया की कोरोना की दूसरी खतरनाक लहर से हम गुजर रहे है, साथ ही अब तीसरी लहर आने की संभवनाएं जताई जा रही है। उन्होंने शहरवासियों से अपील की है की लॉकडाऊन का सख्ताई के साथ पालन करते हुए कोरोना को हराने में प्रशासन का पूरा सहयोग करे। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व युवा साथियों के सहयोग से चलाये जा रहे कोविड प्रोटेक्शन प्रोग्राम "स्वस्थ बाड़मेर, समृद्ध बाड़मेर" सफलतापूर्वक चल रहा है। साथ ही साथ शहरवासियों से सभी आवश्यक सावधानियों को पालन करने की अपील की। इस अवसर पर पूर्व पार्षद किशोर शर्मा, दलित नेता पूर्व यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष नारायण मेघवाल, निम्ब सिंह भाटी, इंटक ज़िला अध्यक्ष मुलतान सिंह उपस्थित रहे।
Barmer News|SB News | SBNews.in | Barmer News Video Kalu Mali

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ