सुशांत सिंह राजपूत हिन्दी फिल्मों में अभिनेता होने के साथ साथ थियेटर और टीवी अभिनेता भी हैं। टीवी सीरीयल ‘पवित्र रिश्ता’ में काम कर चुके राजपूत को इस सीरीयल की बदौलत काफी लोकप्रियता मिली थी। सुशांत ने फिल्म 'काई पो चे' से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुवात की, जिसके बाद उन्हें एक स्टार के रूप सभी दर्शकों ने अपना लिया। पृष्ठभूमि- सुशांत सिंह राजपूत का जन्म पटना, बिहार में हुआ है। उनके पिता सरकारी अधिकारी हैं। उनका परिवार सन् 2000 के शुरूआती समय में दिल्ली में बस गया। सुशांत की 4 बहनें भी हैं जिसमें से एक मीतू सिंह राज्य स्तर की क्रिकेट खिलाड़ी हैं। पढ़ाई- राजपूत की शुरूआती पढ़ाई सेंट कैरेंस हाई स्कूल, पटना से हुई है और इसके आगे की पढ़ाई दिल्ली के कुलाची हंसराज माॅडल स्कूल से हुई है। इसके बाद दिल्ली काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग से उन्होंने मैकेनिल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की।
करियर- सुशांत के करियर की शुरूआत बैकअप डांसर के रूप में हुई थी और उन्होंने फिल्मफेयर अवार्डस में भी कई बार डांस किया है। वहीं पर उनको सबसे पहले बालाजी टेलीफिल्मस की कास्टिंग टीम ने नोटिस किया जिसके बाद उनके करियर की शुरूआत ‘किस देश में है मेरा दिल’ नामक सीरियल से हुई जिसमें उन्होंने प्रीत जुनेजा का किरदार निभाया था लेकिन जी.टी.वी. का शो ‘पवित्र रिश्ता’ उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुआ। इसके बाद वे डांस रियलिटी शो ‘जरा नच के दिखा 2 और झलक दिखला जा 4 में भी दिखाई दिए और इसके बाद सुशांत ने फिल्मों का रूख कर लिया और ‘काय पो चे’ फिल्म से अपना फिल्मी सफर शुरू किया। प्रसिद्ध फिल्में- काय पो चे शुद्ध देसी रोमांस एमएस धोनी पीके और केदारनाथ छिछोरे आपको बता दे सुशांत आख़री फिल्म दिल बेचारा है, जिसमे उनके साथ संजना सांघी नज़र आयी है। ये फिल्म 24 जुलाई 2020 को डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ हुई है।
मृत्यु:- बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत... मुंबई में, 14 जून 2020 को अपने घर में मृत अवस्था में पाये गये। उनके नौकर ने उनके शव को पंखे से लटकते हुए देखा था और पुलिस को इसकी जानकारी दी थी। मुंबई पुलिस जांच के लिए उनके घर पहुंची थी लेकिन इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी बाहर नहीं आई थी । बता दें, सुशांत सिंह राजपूत महज 34 वर्ष के थे। टेलीविजन की दुनिया में 'पवित्र रिश्ता' के साथ घर घर में नाम कमाने के बाद साल 2013 में सुशांत ने बॉलीवुड फिल्मों में एंट्री ली। सुशांत को हमेशा फैंस का प्यार मिला था। ऐसे में हुई अचानक मौत की खबर से, सुशांत के सभी फैंस का दिल दहल गया है। सुशांत के निधन का कारण आत्महत्या को बताया जा रहा है और मुंबई पुलिस आत्महत्या की वजह की जांच कर रही है। आपको बता दे, के उनके प्रशंसक लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहें है क्योंकि उनके अनुसार सुशांत कि किसी साजिश के तहत हत्या की गयी है।
सुशांत की मृत बॉडी को सबसे पहले सुशांत रूम पार्टनर सिद्धार्थ पिथाणी ने देखा था जिसके बाद उनके नौकर और उन्होंने मिल कर, पुलिस के आने से पहले ही उनकी बॉडी को उतार के बेड पर रख दिया था। 16 जुलाई को सुशांत की गर्लफ्रेंड 'रिया चक्रबोर्ती' ने खुद को सुशांत की गर्लफ्रेंड के रूप में इंट्रोड्यूस करते हुए गृह मंत्री अमित शाह से सीबीआई जांच की मांग की थी लेकिन महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने इस मांग को खारिज करते हुए कहा की मुंबई पुलिस इस केस की अच्छी तरह जांच करने में समर्थ है, लेकिन 5 अगस्त 2020 केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद, सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत केस में सीबीआई जांच की अनुमति दे दी थी। रिया ने सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम सुरक्षा की मांग की थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस मांग को ख़ारिज कर दिया है। सुशांत की मौत के 40 दिन बाद, 25 जुलाई को सुशांत के पिता ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रबोर्ती उनके परिवार समेत 5 लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए पटना पुलिस के पास FIR दर्ज कराई है, आपको बता दें ये आरोप धोखाधड़ी, चोरी, गलत तरीका अपनाना, आपराधिक विश्वासघात और सुशांत के पैसे हड़पने से संबधित है। अंत में 19 अगस्त 2020 को सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत केस की जांच सीबीआई को सौंप दी है। सीबीआई टीम इसकी बारीक तरीके से जाँच करना शुरू कर दी है। सुशांत से जुड़े कुछ तथ्य जो शायद ही आप जानते होगें- 1. सुशांत पढ़ाई में काफी अव्वल थे, इस वजह से वे कई परीक्षाओं में बैठे और सफल हुए लेकिन उन्हें तो अपना करियर फिल्मों में बनाना था इसलिए वे पहले दिल्ली आए और इसके बाद मुंबई का रूख किया। 2. सुशांत मशहूर कोरियोग्राफर श्यामक डावर के छात्र रहे हैं। सुशांत ने 2006 के काॅमनवेल्थ खेलों में भी परफाॅर्म किया था। इसके बाद 51वें फिल्मफेयर अवार्डस में भी वे बैकग्राउंड डासंर के तौर पर काम कर चुके हैं। 3. मुंबई आने के बाद उन्होंने एक डांस ग्रुप के साथ भी परफाॅर्म किया जिसको मशहूर कोरियोग्राफर ऐश्ले लोबो ने प्रशिक्षित किया था। इसके बाद उन्होंने थियेटर ज्वाइन किया और शायद यही कारण है कि वे एक मेहनती अभिनेता बनने में सफल हुए। 4. उन्होंने मशहूर एक्शन डायरेक्टर अलन अमीन से मार्शल आर्ट्स के गुर भी सीखे हैं। 5. मशहूर टी.वी सीरियल पवित्र रिश्ता से पहले वे ‘किस देश में है मेरा दिल’ नामक सीरियल में काम कर चुके हैं। 6. पवित्र रिश्ता में निभाए गए अपने किरदार मानव देशमुख से वे घर-घर की पसंद बन गए। 7. वे ‘जरा नच के दिखा 2’ और ‘झलक दिखला जा 4’ जैसे बड़े डांसिग शोज के भी प्रतिभागी रहे हैं और ‘झलक दिखला जा 4’ के दौरान उन्हें ‘मोस्ट कंसिस्टेंट परफाॅर्मर’ का टाईटल भी मिल चुका है। 8. अपनी पहली ही फिल्म से सबकी नजर में अपनी जगह बनाने वाले सुशांत का भी जीवन आसान नहीं रहा है। मां बाप की इच्छा के बिना उन्होंने फिल्मों को अपना करियर चुना और आज इंडस्ट्री में अपना एक अलग मुकाम स्थापित किया है। 9. फिल्म ‘काय पे चे’ में निभाए गए अपने किरदार की प्रेरणा उन्हें अपनी बहन मीतू सिंह से मिली थी। मीतू सिंह राज्य स्तर की किक्रेट खिलाड़ी हैं। 10. एक समय था जब उनके साथ अभिनेत्रियां काम तक नहीं करना चाहती थीं क्योंकि वे एक साधारण परिवार से थे और उनका कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं था। फिल्म ‘शुद्ध देसी रोमांस’ इसका उदाहरण है। काफी समय बाद फिल्म के लिए परिणीति चोपड़ा को साइन किया गया था।
11. वे अपनी लव लाइफ को लेकर भी अखबारों और टी.वी. की सुर्खियों में रहे हैं। वे अपनी प्रेमिका अंकिता लोखंडे के साथ काफी लंबे वक्त से रिलेशन में हैं और खबरों की मानें तो वे एक साथ लिव-इन में रहते हैं। 12. दोनों लव बर्ड्स की मुलाकात पहली बार ‘पवित्र रिश्ता’ के सेट पर ही हुई थी और वहीं से दोनों के बीच प्यार पनपना शुरू हो गया था। 13. ऐसा कहा जाता है कि दोनों के बीच ऐसा गहरा रिश्ता है कि अगर किसी भी फिल्म में सुशांत का किसिंग सीन होता है तो सुशांत यह बात पहले ही अंकिता को बता देते हैं और उनकी हामी होने के बाद ही वे ऐसे सीन को अंजाम देते हैं। 14. अपनी आने वाली फिल्म ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी’ को लेकर वे खासा सुर्खियों में हैं। फिल्म के फस्र्ट लुक और ट्रेलर ने पहले से ही बाजार में धूम मचा रखी है और दर्शक सुशांत को इस किरदार में देखकर बेहद खुश हैं। 15. डायरेक्टर दिबाकर बैनर्जी के अनुसार ब्योमकेश बक्शी के किरदार के लिए उनकी पहली पसंद सुशांत सिंह ही थे। 16. ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म में उनके और अभिनेत्री स्वास्तिका मुखर्जी के बीच एक लंबा किसिंग सीन फिल्माया गया है जो कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के फिल्माए गए ‘रामलीला’ के सीन से भी लंबा है। 17. उन्होंने भारतीय किक्रेटर एम एस धोनी पर बनी बायोपिक में भी उनका किरदार निभाया है।
Sushant Singh Rajput Sushant Singh Rajput Sushant Singh Rajput Sushant Singh Rajput Sushant Singh Rajput Sushant Singh Rajput Tags.. sushant singh rajput biography sushant singh rajput biography in hindi sushant singh rajput biography movie sushant singh rajput biography in english sushant singh rajput biography book sushant singh rajput biography in telugu sushant singh rajput biography in bengali sushant singh rajput biography movie name sushant singh rajput biography height sushant singh rajput age biography sushant singh rajput born and death date sushant singh rajput born again actor sushant singh rajput biography in hindi actor sushant singh rajput bio sushant singh rajput biography education sushant singh rajput biography bengali sushant singh rajput biography video sushant singh rajput biography in marathi sushant singh rajput biography family background sushant singh rajput wiki in bengali biography sushant singh rajput sushant singh rajput born city www.sushant singh rajput biography.com sushant singh rajput death biography sushant singh rajput born date sushant singh rajput details biography sushant singh rajput ki biography dikhaiye sushant singh rajput biography family sushant singh rajput biography film sushant singh rajput full biography in hindi sushant singh rajput father biography in hindi sushant singh rajput father wiki sushant singh rajput family wikipedia in hindi sushant singh rajput friend sandeep singh biography sushant singh rajput biography hindi sushant singh rajput biography hindi wikipedia sushant singh rajput biography hindi me sushant singh rajput family biography hindi sushant singh rajput family wiki hindi actor sushant singh rajput biography sushant singh rajput biography imdb sushant singh rajput instagram bio sushant singh rajput autobiography sushant singh rajput biodata sushant singh rajput jivni starsunfolded sushant singh rajput sushant singh rajput ki biography sushant singh rajput ki biography in hindi sushant singh rajput life biography sushant singh rajput lifestyle biography sushant singh rajput real life biography late sushant singh rajput biography sushant singh rajput biography marathi sushant singh rajput biography movie poster sushant singh rajput mother biography sushant singh rajput biography hindi mein sushant singh rajput news biography sushant singh rajput born place biography of sushant singh rajput in hindi images of sushant singh rajput biography sushant singh rajput biography wikipedia sushant singh rajput biography pdf sushant singh rajput sister priyanka biography profile of sushant singh rajput sushant singh rajput qualities sushant singh rajput personality sushant singh rajput details sushant singh rajput biography religion sushant singh rajput wikipedia revision history sushant singh rajput sister ritu singh biography sushant singh rajput biography starsunfolded sushant singh rajput biography sister sushant singh rajput life story sushant singh rajput lifestyle sushant singh rajput life story in tamil sushant singh rajput life story in bengali sushant singh rajput life story in telugu sushant singh rajput life story in marathi sushant singh rajput biography tamil sushant singh rajput born time sushant singh rajput wikipedia tamil sushant singh rajput twitter bio sushant singh rajput introduction sushant singh rajput wikibio sushant singh rajput biography wikipedia in hindi sushant singh rajput biography wife sushant singh rajput biography wikipedia family sushant singh rajput life history sushant singh rajput born sushant singh rajput bio sushant singh rajput birthdate sushant singh rajput personal life sushant singh rajput biography 2020 sushant singh rajput height sushant singh rajput weight height sushant singh rajput starsunfolded sushant singh rajput age sushant singh rajput life sushant singh rajput childhood
0 टिप्पणियाँ