जयपुर। शहर की एक महिला ने एक पुलिस निरीक्षक के विरुद्ध मारपीट व बलात्कार का मामला दर्ज करवाया है। पीडि़ता की रिपोर्ट के अनुसार 29 मई को आरोपी उसके घर आया और मोबाइल छीनकर ले गया। फिर अगले दिन वापस आकर बात करने के बहाने कार में बैठाकर ले गया, जहां पर दूसरी कार में बैठे उसकी पत्नी, बेटा, बेटी व भांजा आए और मारपीट करने लगे। उन्होंने पीडि़ता की फोटो वायरल करने की धमकी भी दी।
इस बीच पुलिस को झगड़े की सूचना पहुंची तो पीसीआर वहां गई और पीडि़ता को थाने ले आई। पीडि़ता का आरोप है कि आरोपी पिछले दो साल से उसका देहशोषण कर रहा है। उसकी धमकी के कारण रिपोर्ट भी दर्ज नहीं करवाई। मामले में पुलिस शिकायत के आधार पर जांच कर रही है।
वहीं आरोपी पुलिस निरीक्षक का कहना है कि ब्लैकमेल के उद्देश्य से महिला ने ऐसा किया है। रुपयों की मांग करती है। उसे फंसाकर पारिवारिक और मानसिक रूप से परेशान कर रही है। वह उसका फोन ले गई है, जो अभी तक नहीं मिला, जबकि उसके फोन की उसे जानकारी नहीं है। जांच में हकीकत सामने आ जाएगी।

0 टिप्पणियाँ