नई दिल्ली। कोरोना वायरस पर अब तक का सबसे बड़ा पर्दाफाश हो गया। इस पर्दाफाश के बाद चीन को मुंह छिपाने की जगह नहीं मिलेगी। अभी तक चीन का पक्ष लेते आ रहे विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी मान लिया है कि यह महामारी चीन के वुहान से ही पूरी दुनिया में फैली और इसके भयावह रूप की जानकारी दुनिया को देर से दी गयी। डब्लूएचओ के इस पर्दाफाश के बाद चीन पर संकट के बादल मंडाराने लगे हैं। क्योंकि यही आरोप लगाते हुए अमेरिका और ब्रिटेन ने चीन को 27 खरब डॉलर का हर्जाना ठोकने की धमकी है।
वीडियो खबरें देखने के लिए यहां टच करें
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) के फूड सेफ्टी जूनॉटिक वायरस एक्सपर्ट डॉ. पीटर बेन ऐंबरेक ने कहा है, 'वुहान ने वायरस आउटब्रेक में भूमिका निभाई है, यह साफ है।
पीटर ने कहा कि यह बात साफ नहीं हो सकी कि जिंदा जानवर या इन्फेक्टेड दुकानदार या खरीददारों में से कौन वायरस को मार्केट में लाया। हालांकि जब पीटर से चीन पर लगाए जा रहे अमेरिका के आरोपों का जवाब देने को कहा गया तो वो चुप हो गये। अमेरिका का दावा है कि उसके पास इस बात के पर्याप्त सबूत हैं कि वायरस चीन में ही पैदा हुआ था। पीटर ने कहा, 'एक वायरस ऊंटों से पैदा हुआ था, यह पता करने में एक साल लग गया था। अभी देर नहीं हुई है।' मर्स वायरस 2012 में सऊदी अरब में पैदा हुआ था और मिडिल ईस्ट में फैल गया था।
पीटर ने यह भी कहा कि जांच की बात की जाए तो इस बात की संभावना ज्यादा है कि चीन के पास जांच के सभी साधन हैं और बहुत से योग्य रिसर्चर्स भी हैं। पीटर ने दुनियाभर के वेट मार्केट्स में नियमों का पालन किए जाने, साफ-सफाई की सुविधाओं को सुधारने और कुछ को बंद करने की भी जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि वेस्ट मैनेजमेंट, लोगों और सामान के मूवमेंट और जिंदा जानवरों को प्रॉडक्ट्स से अलग करने पर ध्यान देना होगा।
China.
Corona Virus.
International News Today.
WHO On China.
Who News Hindi.

0 टिप्पणियाँ