चीन से वेंटिलेटर-PPE का आयात करेगा भारत, नहीं लेगा कोरोना टेस्टिंग किट

भारत PPEs, वेंटिलेटर्स चीन से भी मंगाने की तैयारी कर रहा है लेकिन टेस्टिंग किट्स को लेकर स्थिति साफ़ नहीं है. बता दें कि स्पेन, यूक्रेन जैसे देशों को चीन ने जो टेस्टिंग किट्स भेजे थे उनके त्रुटिपूर्ण होने की शिकायतें आईं थीं.

  • आवश्यक मेडिकल उपकरणों के आयात की तैयारी
  • घरेलू उत्पादन बढ़ाने पर भी जोर दे रही है सरकार
  • कोरोना वायरस संकट को देखते हुए ज़रूरत के मद्देनजर भारत ने पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट्स (PPEs) किट्स, N95 मास्क और वेंटिलेटर्स के आयात पर गौर करना शुरू कर दिया है. इसके अलावा देश में निजी उद्यमों के सहयोग के साथ घरेलू उत्पादन बढ़ाने के लिए कमर कस ली है.
    भारत PPEs, वेंटिलेटर्स चीन से भी मंगाने की तैयारी कर रहा है लेकिन टेस्टिंग किट्स को लेकर स्थिति साफ़ नहीं है. बता दें कि स्पेन, यूक्रेन जैसे देशों को चीन ने जो टेस्टिंग किट्स भेजे थे उनके त्रुटिपूर्ण होने की शिकायतें आईं थीं.
    केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने एक बयान में कहा है, ‘भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी ने चीन से 10,000 PPEs मंगाए जिनकी डिलिवरी मिलने के बाद उन्हें बांटा भी जा चुका है. दान में मिलने वाले 3 लाख PPEs 4 अप्रैल तक आ जाएंगे. इसके अलावा 3 लाख PPEs के ऑर्डर ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियों को दिए गए हैं.’
    28 मार्च को भारतीय रेड क्रास सोसाइटी को चीन के चैरिटी संगठनों की ओर से दान में दी गई मेडिकल सप्लाइज का पहला बेच नई दिल्ली पहुंचा. इन्हें जैक मा फाउंडेशन और अलीबाबा फाउंडेशन की ओर से दिया गया था.
    चीनी दूतावास के डिप्टी चीफ ऑफ मिशन मा जिया इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर मेडिकल सप्लाइज के हैंडओवर के वक्त उपस्थित रहे. इस मौके पर दोनों फाउंडेशन और भारतीय रेडक्रास के प्रतिनिधि मौजूद रहे. चीनी दूतावास के मुताबिक मेडिकल सप्लाइज का बाकी हिस्सा शीघ्र दिल्ली पहुंच जाएगा.
    दिलचस्प है कि भारतीय गृह मंत्रालय ने जो आपूर्ति के लिए जो उच्च शक्ति प्राप्त ग्रुप बनाया है, उसमें विदेश मंत्रालय की ओर अकेला प्रतिनिधित्व जोएंट सेक्रेटरी (पूर्व एशिया) नवीन श्रीवास्तव कर रहे हैं. ये ग्रुप आवश्यक मेडिकल सामान जैसे कि PPEs, मास्क, ग्लव्स और वेंटिलेटर्स की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए उत्पादन, आपूर्ति, निर्यात और वितरण जैसे सब पहलुओं को देखेगा.

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ