
Gudamalani News बाड़मेर। जिले में एक के बाद एक भर्ष्टाचार के मामले सामने आ रहे है जिसमे खाखी मामले को दबाने का प्रयास करती स्पष्ट नजर आती हैं लेकिन भर्ष्टाचारीयो को बचाने के चक्कर मे खुद के गले की फांसी बन जाती है। दर्ज मामले में भी बाड़मेर पुलिस नियम कानून की उड़ा रही धज्जियां कानून के रक्षक ही दीमक बन बैठे तो आमजन न्याय की उमीद कैसे रख सकते है , उक्त मामला पुलिस निरीक्षक के खिलाफ दर्ज हुआ है जबकि मामले की जांच नीचे लेवल के अधिकारी उप निरीक्षक कर रहे हैं जो कानूनन खिलाफ हैं हाल गुड़ामालानी थानाधिकारी हरचंद राम देवासी के खिलाफ रागेश्वरी गैस टर्मिनल (रावली नाडी) थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है मामला ग्राम पंचायत मंगले की बेरी पंचायत समिति गुङामालानी में ग्रेवल सड़क निर्माण को लेकर हुए गबन को आरटीआई कार्यकर्ता भगवानसिंह लाबराऊ ने घोटाला उजागर कर मामला दर्ज करवाना चाहा था लेकिन उस समय रागेश्वरी थानाधिकारी हरचंद राम देवासी थे जिन्होंने भर्ष्टाचारीयो को शरण दे रखी थी *निम्न धाराओं में मामला दर्ज* 420 , 467 , 468 , 471 , 409 , 120B में मामला ग्रामविकास अधिकारी , सरपंच , सेवर कन्ट्रक्शन कम्पनी, व थानाधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। *थानाधिकारी को मामला नही दर्ज करना पड़ा महंगा* थानाधिकारी हरचंदराम देवासी को भर्ष्टाचारीयो के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं करना महंगा पड़ गया उनको बचाने के चक्कर मे स्वयं पूरे मामले की आड़ में आरोपी बन गये अब देखना यह हैं कि वर्तमान थानाधिकारी व अनुसंधान अधिकारी भाखरराम मामलें में क्या दिशा देते हैं। *रहिमन लाठी राखिये, सरसों तेल पिलाय।* *जाने किस मोड़ पे, भ्रष्टाचारी मिल जाये।* *ऐसी लाठी पेलिये, भाग सके न कोई।* *भ्रष्टाचार फिर ना करे, जब लाल पिछवाड़ा होई।*
0 टिप्पणियाँ