लॉकडाउन पर बोले अमित शाह- घबराएं नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश लगाने के इरादे से आज मंगलवार आधी रात से पूरे देश में लॉकडाउन का ऐलान किया है, 21 दिन के लॉकडाउन के फैसले से लोगों में अफरातफरी मच गई है. हालांकि सरकार की ओर से यह भी कहा जा रहा है कि इस दौरान जरूरी चीजें मिलती रहेंगी. अब गृह मंत्री अमित शाह ने भी आश्वस्त किया है कि देश में आवश्यक चीजों में कोई कमी नहीं आएगी.
खतरनाक कोरोना वायरस धीरे-धीरे पूरे देश में अपने पैर पसार रहा है और केंद्र सरकार की कोशिश है कि इस वायरस को उसके दूसरे चरण में ही फैलने से रोक लिया जाए और इसी के तहत प्रधानमंत्री ने आधी रात से पूरे देश में लॉकडाउन का ऐलान किया है.
तीन हफ्ते यानी पूरे 21 दिन चलने वाले लॉकडाउन के दौरान आवश्यक चीजों पर पड़ने वाले असर पर स्थिति साफ करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा है, 'मैं समस्त देशवासियों को आश्वस्त करता हूं कि लॉकडाउन के समय देश में आवश्यक चीजों की कोई कमी नहीं होगी. केंद्र सरकार सभी राज्य सरकारों के साथ मिलकर इसके लिए पर्याप्त प्रयास कर रही है. किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है, इस लड़ाई में पूरा देश एक साथ है.
मैं समस्त देशवासियों को आश्वस्त करता हूँ कि लॉकडाउन के समय देश में आवश्यक चीजों की कोई कमी नहीं होगी।
केंद्र सरकार सभी राज्य सरकारों के साथ मिलकर इसके लिए पर्याप्त प्रयास कर रही है।
किसी को भी घबराने की ज़रूरत नहीं है, इस लड़ाई में पूरा देश एक साथ है। twitter.com/pibhomeaffairs…
3,066 people are talking about this
कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की. मंगलवार रात 12 बजे से पीएम मोदी ने 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की है. पीएम ने कहा कि ये जनता कर्फ्यू से एक कदम आगे का फैसला है.
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जनता कर्फ्यू को हर भारतवासी ने सफल बनाया. एक दिन के जनता कर्फ्यू से भारत ने दिखा दिया कि जब देश पर संकट आता है तो हम किस तरह से सभी भारतीय मिलकर एकजुट होकर उसका मुकाबला करते हैं.
amit shah on corona virus,amit shah on corona,corona virus statement,corona virus in india,amit shah statements on pm narendra modi 21 day lockdown,



0 टिप्पणियाँ