हिमाचल में मिग x 21 क्रेश, पायलट की मौत



हिमाचल के कांगड़ा जिले में बुधवार दोपहर 1.40 बजे वायुसेना का मिग 21 क्रेश हो गया। हादसे में पायलट की मौत हो गई। वायुसेना का यह विमान पठानकोट से आ रहा था। क्रेश होने से पायलट को विमान की खराबी का पता लग गया था और वह क्रेश होने से पहले विमान को आबादी क्षेत्र से दूर ले गया।


 थी कि पायलट को विमान की खराबी का पता लग गया होगा और वह क्रेश से पहले ही विमान से बाहर निकल गया होगा। लेकिन बाद में पायलट की मौत की भी पुष्टि कर दी गई।


विमान क्रैश वाले जगह के लिए स्थानीय प्रशासन रवाना हो गया है। एसपी कांगड़ा ने मामले में हादसे की पुष्टि कर दी है। एसपी संतोष पटियाल ने बताया कि एयरफोर्स का विमान मिग-21 जवाली के पास क्रैश कर गया है। फिलहाल मौके पर प्रशासन पहुंच गया है और इसकी पड़ताल की जा रही है। स्थानीय लोगों ने आसमान से विमान गिरते देखा और नीचे गिरते ही इसका मलबा काफी दूर तक फैल गया।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ