बेटी की शादी कर रहे अंबानी का JIO यूजर्स को तोहफा, खुशी से नाच उठेंगे जियो सिम वाले



भोपाल। जियो ने अपने जिस ऑफर के साथ धमाकेदार एंट्री की थी, उसके बाद जियो ने अपने ऑफर्स से अपने कस्मर्स को किसी और नेटवर्क की तरफ जाने नहीं दिया। बीते साल 2017 में पहले दिसंबर और फिर मार्च तक फ्री सर्विस देने के बाद जियो ने एक बार फिर अपने यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है।

प्रदेश में 30 लाख यूजर्स को मिलेगा फायदा

बता दें कि पूरे प्रदेश में तीस लाख से अधिक जियो सिम के यूजर्स हैं। सूत्रों की मानें तो इस नए प्लान के अंतर्गत यूजर्स को 10 जीबी फ्री डाटा मिलेगा। आपको बता दें कि रिलायंस जियो को 2018 का प्रतिष्ठित ग्लोबल मोबाइल अवॉर्ड्स मिला है। बार्सिलोना में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में मिले अवॉर्ड्स की खुशी कंपनी ने अपने ग्राहकों के साथ साझा करते हुए उन्हें 10जीबी फ्री डेटा देने का ऐलान किया है। फ्री डेटा से आप जियो टीवी एप इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि यह उपहार सिर्फ प्राइम मेंबर्स के लिए है।



ये है जियो का धमाकेदार प्लान

रिलायंस जियो ने नया 199 रुपये का पोस्टपेड प्लान पेश किया है। जियो का यह प्लान आम यूज़र के लिए 15 मई से उपलब्ध होगा। ज्ञात हो कि अब तक मुकेश अंबानी की नेतृत्व वाली इस कंपनी का सबसे सस्ता पोस्टपेड प्लान 309 रुपये का था। जियो के बाकी प्लान की तरह इस पोस्टपेड प्लान में भी यूज़र को अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा मिलेगी। रोमिंग में भी आउटगोइंग कॉल मुफ्त होगा। इसके अलावा 30 दिन की बिलिंग साइकिल के दौरान यूज़र को इस्तेमाल करने के लिए कुल 25 जीबी डेटा दिया जाएगा। डेटा इस्तेमाल करने की कोई दैनिक सीमा नहीं होगी। इसके अलावा एसएमएस भी पूरी तरह से फ्री होगा। जानकारी दी गई है कि आईएसडी कॉल भी पहले से एक्टिवेट होगा। यूज़र सभी जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी पाएंगे।

जियो ने की ये नई घोषणा


जियो ने एपल वॉच सीरीज 3 की बिक्री को लेकर घोषणा कर दी है। एप्पल वॉच सीरीज 3 की बिक्री भारत में शुरू हो गई है। एप्पल के जीपीएस और सेलुलर वेरियंट Apple Watch Series 3 की बिक्री जियो और एयरटेल की वेबसाइट से हो रही है। एयरटेल और जियो दोनों वेबसाइट पर एप्पल वॉच सीरीज 3 के साथ कई सारे ऑफर्स भी मिल रहे हैं। बता दें कि पिछले साल सितंबर में एप्पल वॉच सीरीज को आईफोन 8, आईफोन 8 प्लस और आईफोन x के साथ लॉन्च किया गया था। एप्पल वॉच सीरीज 3 की शुरूआती कीमत भारत में 39,080 रुपये है।



डेटा और कॉल, दोनों का कर सकते हैं इस्तेमाल

एपल वॉच सीरीज 3 को आप जियो डॉट कॉम से, रिलायं डिजिटल और जियो स्टोर खरीद सकते हैं। जियो की इस सेवा का इस्तेमाल करके यूजर एक ही जियो नंबर का प्रयोग आईफोन और एपल वॉच दोनों में कर सकते हैं। इसकी मदद से यूजर एपल वॉच सीरीज का इस्तेमाल करके कॉल कर सकते हैं, डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं और आईफोन के बिना भी लोगों से जुड़े रह सकते हैं। जियो एवरीवेयर कनेक्ट को एपल वॉच 3 के लिए ही पेश किया गया है।

एपल वॉच से रख सकते हैं कनेक्ट

जियो के प्रवक्ता ने कहा कि एपल वॉच 3 को बेहतर 4जी नेटवर्क पर काम करने के लिए पेश किया गया है। इसे पूरी तरह से केवल 4जी जियो नेटवर्क पर इस्तेमाल कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि जियो केवल ऐसा नेटवर्क है जो 4जी वोएलटीई सेवा प्रदान करता है। एपल वॉच सीरीज 3 सेलुलर नेटवर्क पर काम करती है।

इसके अलावा आईफोन की मदद के बिना भी आप एपल वॉच से कनेक्ट रख सकते हैं। एपल वॉच आपको हेल्थ कोचिंग में भी मदद करता है। ये 50 मीटर तक वाटर रेजिस्टेंस है, जिसका मतलब है कि इस पर पानी का असर नहीं होगा। एपल वॉच 3 दो मॉडल- एक जीपीएस और दूसरा सेलुलर के साथ आता है। वॉच में 70 फीसदी ज्यादा तेज प्रोसेसर और वॉयरलेस चिप दिया गया है। बता दें कि एयरटेल भी एपल वॉच पर ऑफर दे रही है, लेकिन ये ऑफर केवल प्रीपेड यूजर्स के लिए है।
         
         Watch Video Dhorimana Media 

Tags- Jio,Jio Free Service Jio new offer jio cheapest plan Good news for jio users,jio Tv Without Internet.. Advertising On This News Blog-bhagirathram2923@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ