बता दें जिओ के लगातार नए-नए ऑफर लॉन्च करने के कारण जहाँ एक ओर जिओ के खिलाफ अन्य टेलिकॉम कंपनियां विरोध जता रही है तो वहीं इसकी परवाह ना करते हुए जिओ ने अपने ग्राहकों के लिए एक ओर शानदार और धमाकेदार ऑफर पेश कर दिया है l
जी हाँ इस बार जिओ उपभोक्ताओं को उसी रेट पर डबल देता दे रहा है l इसके अंतर्गत पहले आपको 149 रु. में 28 दिन के लिए 42 जी.बी. डेटा दिया जा रहा था जो कि अब 149 रु. में ही उतने ही दिन के लिए 84 जी.बी. डेटा एवं 399 रुपये में 126 जी.बी. डेटा की जगह 252 जी.बी. डेटा दिया जायेगा l यह ऑफर सभी रिचार्ज पर लागू है l
गौरतलब है कि जिओ की तरफ से दिया जाने वाला 1.5 जीबी अतिरिक्त देता होगा, जो कि माय जिओ एप्प के सेक्शन माय वाउचर में मिलेगा और इसे यहीं से एक्टिवेट कर इसका लाभ उठाया जा सकेगा l ध्यान देने वाली बात यह है कि उक्त ऑफर केवल जून के अंत तक मान्य है l
Watch Video

0 टिप्पणियाँ