भागीरथ ढाका@धोरीमना।बाङमेर जिले के धोरीमना का एक वायरल वीडियो जो पुलिस प्रशासन से और शहर की यातायात व्यवस्था पर सवाल उठाने वाला हो सकता है।
दरअसल धोरीमना मे एक निजी बस ओवरलोड होकर धोरीमना से रवाना हो रही थी तभी उस चलती बस के ऊपर चढे हुए कुछ युवक झगङने लगे और मारपीट पर उतारू हो गए। ड्राइवर को किसी ने सुचना देकर बस को रूकवाया उससे बङा हादसा टल गया नही तो इस झङप मे कोई चलती बस मे नीचे भी गिर सकता था।
अब सवाल की इस प्रकार ओवरलोड बस संचालक क्यों बेखौफ है प्रशासन से
आखिर प्रशासन इन पर सख्त कार्रवाई क्यो नही करता
0 टिप्पणियाँ