दो पक्षों में विवाद के चलते फिर सूखी नहर


धोरीमना मीडिया नेटवर्क।।
धोरीमना।कुछ दिनो पहले स्थानीय समाचार पत्र एवं धोरीमना मीडिया मे प्रकाशित खबर के चलते अरणियाली माइनर  मे पानी आया जिसके चलते लोगो की परेशानी कम हुई।
लेकिन पानी नहर की टेल तक नही पहुचने के कारण स्थानीय लोगो मे नया विवाद पैदा हो गया।
पानी टेल तक नही पहुचने से खफा हुए किसानो ने जिन किसानो तक पानी पहुच रहा था उनसे विवाद कर लिया।
जिन तक पानी नही पहुच रहा है उन किसानो का आरोप है कि एक विशेष पक्ष के लोग जिनके खेत इस माइनर से जुड़े नही है वो नहर मे पत्थर एवं कट्टे डालकर नहर के पानी को अवरूद्ध कर रहे है।

कार्रवाई न करके पानी किया बंद

यह विवाद जब विभाग के अधिकारियो की ध्यान मे आया तो कोई कार्रवाई न करते हुए नहर मे पानी बंद कर दिया जिससे चैनपुरा,कबूली,अरणियाली आदि गांवो के किसान परेशान है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ